मुझे हर रात तेरे संग जागना है इतना खूबसूरत कोई और ख्वाब ना है सुना है हर ख्वाइश आज पूरी करता है खुदा मुझे भी सैंटा जी से सिर्फ तुम को मांगना मिलते मुझसे मेरी बाहों में खो जाते हम भी तेरी जुल्फों के साए में, कुछ लम्हा सो जाते हैं तकलीफ होती तुम्हें भी मेरे हर दर्द में काश इस कदर तुम मेरे हो जाते है #सैंटा क्लॉज से तुमको मांगना है Ritika suryavanshi