बड़ा सुकून देती हैं दोस्ती का बंधन खामोश चहरे भी पड़ लेती है हँसते आखों मैं भी जख्म गहरे देख लेती हैं, मिल जाए कही दो चार दोस्त बातें लम्बी चलती है जब बिछड़ जाए , दो दोस्त तो यादें लम्बी कर देती हैं , ये दोस्ती भी बड़ी कमाल की होती हैं ए दोस्त जब तेरी बातें हो तो आखें नम , कर देती हैं ❣ ©Babita Singh #FriendshipDay #happyfriendshipday #allofyou #loveufriends #StaySafeStayHome