राजा भैया की प्रिय प्रियंका दुल्हन बन कर आई भाभी रूप में पाकर तुम को फूली नहीं समाई रहो सदा खुश और सलामत यही है आस लगाई देने को कुछ पास नही पर ढेरों दुआएँ हूँ लाई मिले तरक्की जीवन में उसको जिसकी अर्धांगिनी कहलाई हँसता रहे परिवार तुम्हारा पल पल बजे बधाई ©Anita Mishra #happiestmoment