Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये बेवजह ही मसला बनाने वाले लोग हैं मरे हुए को ही

ये बेवजह ही मसला बनाने वाले लोग हैं
मरे हुए को ही तड़पाने वाले लोग हैं

कौन कहे अब किसी के हक की बात
हक दिलाने में ही हक चुराने वाले लोग हैं

रंग लाए नही मेहनत अब मुफलिस मजदूर की
सरकारी पद की शफ में ही पद चुराने वाले लोग हैं

अब ना दे कोई दुहाई जमाने की ना रब की
रूह लूट जिस्म जलाने वाले ही जमाने वाले लोग हैं

©Rahul Yadav भूले है लोग तो कोई बात नहीं 
हम भी फक्त किसी की याद नहीं 
रास्तों से यारी अच्छी बात लगी
पक्की सड़क में कच्ची पगडंडी सी बात नहीं 

#LostTracks
ये बेवजह ही मसला बनाने वाले लोग हैं
मरे हुए को ही तड़पाने वाले लोग हैं

कौन कहे अब किसी के हक की बात
हक दिलाने में ही हक चुराने वाले लोग हैं

रंग लाए नही मेहनत अब मुफलिस मजदूर की
सरकारी पद की शफ में ही पद चुराने वाले लोग हैं

अब ना दे कोई दुहाई जमाने की ना रब की
रूह लूट जिस्म जलाने वाले ही जमाने वाले लोग हैं

©Rahul Yadav भूले है लोग तो कोई बात नहीं 
हम भी फक्त किसी की याद नहीं 
रास्तों से यारी अच्छी बात लगी
पक्की सड़क में कच्ची पगडंडी सी बात नहीं 

#LostTracks
rahulyadav1040

Rahul Yadav

New Creator