Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहां गये तुम तुम्हें पता है न हमारी दुनिया में सिर

कहां गये तुम
तुम्हें पता है न
हमारी दुनिया में सिर्फ मैं या तुम
नहीं होते
होते हैं तो बस हम
हमारी कहानी
जहां एक की सांस-दूसरे की जिंदगी
झीलों के बीच
प्रेम को जिंदा रखती है
तबतक

जबतक
दोनों की सांसें
चल रही हो
पानी की सतह पर
अठखेलियों  का बगीचा लिये
और जैसे ही

पर तुम तो
ओह
नहीं
अब आना होगा मुझे भी
तुम्हारे पास
नहीं थामना मुझे
प्रेम को अभिशप्त  करता
ये विरह 
का आलिंगन 

आखिर  ऐसे ही जग दुहाई नहीं देता
हमारी प्रेम कहानी का
हां
दो हंसों का जोड़ा

©दामिनी नारायण सिंह
  #DaminiQuote #DaminiQuotes