बस एक दिन तुम earth day बनालो .. आज ही अपने कार्यो और शब्दो से सबको तुम रीझालो ... कल से फिर वही गँदगी तुम फैलाओगे ... अपनी जीवन दायनी इस धरा का सम्मान फिर तुम घटाओगे ... क्यूँ भूल जाता है इंसान यही तेरे जीवन की माला है ... ये वही धरा है जिसने तुझे अभी तक अपने कंधो पर सम्भाला है ... कितना पापी है तू ए- इंसान अपना पाप धोते - धोते गँगा को ही तू गँदा कर आया है ... आज जगह - जगह कूड़ा - कचरा फैला कर अपनी माँ रुपी धरा का जीवन तूने ही तो कष्ट मे डाला है ... अब और क्या कहूँ तुझसे ए - नादान बस अब इतना काम तू करले ... रोज मना earth day और स्वच्छ साँसे तू भर ले ... आज खतरे मे है साँसे इस धरा की ,, अब इसे बचाने की कोशिश तू कर ले ... अब रोते - रोते धरा यह कह रही है बचा के इसका जीवन इसकी साँसो को भी सँजोकर अपने पास तू धर ले ... by ❤mahi #Earth #nojoto #kalakaksh