Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "आग " एक गाँव में दो किसान रहते थे एक राम दू

White "आग "
एक गाँव में दो किसान रहते थे एक राम दूसरा मोहन दोनों व्यक्ति खेत की रखवाली करने गए ! राम के खेत में ज्यादा फसल हुआ था मोहन के खेत में कम फसल हुआ! दोनों अपने अपने खेत की रखवाली कर रहे थे! राम निश्चिन्त होकर सो गया ! मोहन राम के खेत से कुछ फसल लेकर अपने खेत मे रख दिया और बचे फसल मे आग लगा दी फिर चिल्लाते हुए राम के पास गया और बोला तुम्हारे फसल मे चोरों ने आग लगा दिया! राम रोने पिटने लगा मोहन भावुक होकर बोला जो भी दोषी होगा बचेगा नहीं उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे सरपंच जी से लेकिन चोर आजतक नहीं मिला ! क्योंकि सरपंच जी चोर को ढूंढ़ने में मोहन को हीं लगाया था 😀😀

©Balmiki Choudhary
  कहानी- आग

कहानी- आग #कॉमेडी

198 Views