जिनकी रातों से मिलती है, सुबह की दरिया उनके ख़्वाबों की किश्ती को, किनारा मिले है जिन्हें हौंसलों से पाला है ज़िन्दगी ने उनके लिए ही सूरज जगे और ढले हैं जिन्हें खुद पर भरोसा और यकीन होता है उनको ही नसीब हर एक मंज़िलें हैं ©paras Dlonelystar #Top #parasd #Goodmorningquotes #हौंसले #मंज़िलें