Nojoto: Largest Storytelling Platform

White भूतिया कार्टून – "खूनी पेंसिल" छोटे से गाँव

White भूतिया कार्टून – "खूनी पेंसिल"

छोटे से गाँव में एक लड़का था, रोहन। उसे कार्टून बनाना बहुत पसंद था। वह अपनी पुरानी नोटबुक में अजीब-अजीब से किरदार बनाता और उनसे बातें करता। एक दिन, जब वह बाज़ार से लौट रहा था, तो उसे सड़क किनारे एक टूटी-फूटी दुकान दिखी। दुकान के अंदर एक बूढ़ा आदमी बैठा था।

"आओ बेटा, क्या तुम्हें ड्राइंग पसंद है?" बूढ़े ने फुसफुसाते हुए पूछा।

रोहन ने सिर हिलाया।

बूढ़े ने एक काली, अजीब-सी दिखने वाली पेंसिल निकाली और कहा, "ये कोई साधारण पेंसिल नहीं है। इससे जो भी बनाओगे, वह ज़िंदा हो जाएगा। लेकिन याद रखना, इसका गलत इस्तेमाल मत करना!"

रोहन बहुत खुश हुआ और पेंसिल लेकर घर चला गया।

डरावनी शुरुआत

उस रात, रोहन ने अपने कमरे में बैठकर एक डरावना जोकर बनाया—लंबे दाँत, लाल आँखें और फटे-पुराने कपड़े वाला। जैसे ही उसने अंतिम रेखा खींची, कागज पर बना जोकर अचानक हिलने लगा। रोहन घबरा गया। देखते ही देखते जोकर कागज से निकलकर ज़मीन पर खड़ा हो गया!

©Dev Pandey story and fun Kalki
White भूतिया कार्टून – "खूनी पेंसिल"

छोटे से गाँव में एक लड़का था, रोहन। उसे कार्टून बनाना बहुत पसंद था। वह अपनी पुरानी नोटबुक में अजीब-अजीब से किरदार बनाता और उनसे बातें करता। एक दिन, जब वह बाज़ार से लौट रहा था, तो उसे सड़क किनारे एक टूटी-फूटी दुकान दिखी। दुकान के अंदर एक बूढ़ा आदमी बैठा था।

"आओ बेटा, क्या तुम्हें ड्राइंग पसंद है?" बूढ़े ने फुसफुसाते हुए पूछा।

रोहन ने सिर हिलाया।

बूढ़े ने एक काली, अजीब-सी दिखने वाली पेंसिल निकाली और कहा, "ये कोई साधारण पेंसिल नहीं है। इससे जो भी बनाओगे, वह ज़िंदा हो जाएगा। लेकिन याद रखना, इसका गलत इस्तेमाल मत करना!"

रोहन बहुत खुश हुआ और पेंसिल लेकर घर चला गया।

डरावनी शुरुआत

उस रात, रोहन ने अपने कमरे में बैठकर एक डरावना जोकर बनाया—लंबे दाँत, लाल आँखें और फटे-पुराने कपड़े वाला। जैसे ही उसने अंतिम रेखा खींची, कागज पर बना जोकर अचानक हिलने लगा। रोहन घबरा गया। देखते ही देखते जोकर कागज से निकलकर ज़मीन पर खड़ा हो गया!

©Dev Pandey story and fun Kalki
devpandey9803

Dev Pandey

New Creator