के ये दिल एक कब्रिस्थान है, फिरभी तुमने इसमें अपना कफन गाड़ दिया। मौत का सेहरा लिए मुर्दों के दरवार मे, तुमने अपना हुस्न का जहान बसा लिया।। ये जानते हुए भी, के सनम मोहब्बत तो बेवफा है, मगर फिरभि तुमने हमसे ये बेइमतहा कर दीया। जीन्दगी से भी कुछ हसीन पल चुरा कर, उसको हमारे ख्वाबों में समा लिया।। ये जानते हुए भी, पहचानते हुए भी। #जानतेहुएभी #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi