गर मोहब्बत का कभी असर देखिए लूटी है कितनों की बसर देखिए.. जिसे याद करके जिस्म लावा हो गया वो हमसे है कैसा बेखबर देखिए.. इश्क में हो जाती हैं निगाहें जुगनू जब चाहे रातों में दोपहर देखिए.. नापा ना करो दौलत से हसरतें कितनी ऊँची है ख्वाबों की लहर देखिए.. हम उसी मोड़ पर रुके हैं आज भी आते-जाते तो हमें इक नजर देखिए.. किसी का गिरेबां पकड़ने से पहले इक दफा जरूर अपने अंदर देखिए.. -KaushalAlmora #देखिए #असर #महफ़िलेग़ज़ल #yqdidi #लावा #love #yqdiary #kaushalalmora