Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी आदत है देर तक खाना खाने के बाद टहलना लेकिन कल

मेरी आदत है देर तक खाना खाने के बाद टहलना
लेकिन कल रात कुछ अजीब हुआ यूं ही टहलते हुए 
कदमों की आहट सुनते ही मै पिछे मुडा तो देखता हूं एक बुजुर्ग
मेरे पिछे पिछे आ रहा था में उनके करीब गया तो हैरान था उनकी
हालत देखकर कि कैसे आज कल युवा अपने मां बाप को घर से निकाल देते हैं फैशन के चक्कर में, मैं उस बुजुर्ग को अपने कमरे पर लाया और खाना खिलाया, उनकी आंखों में आसूं थे
और वो मुझे आश्चर्य से बोले बेटा तुम महान हो मेरी औलाद ने मुझे पिटकर निकाल दिया , भगवान तुम्हें तरक्की दे,,
ये हालत हैं आजकल बुजुर्गो के ,हे महादेव सब को सद बुद्धि दे

©Anand mokhra
  #कदमो