तो ये आलस,कुछ हमसे दूर हो जाए। काम करके भी थक जाता है ये शरीर, और काम न हो तो तब भी थक जाता है ज़मीर चाय तो बस बहाना है, खुद ही से खुद की भेंट हमें करवाना है। हमें जिंदगी का मकसद पूरा करना है अभी बाकी, यही चाय के रूप में कह जगाती है जिंदगानी। ये सुस्त सुस्त मौसम, बस एक कप चाय की है ज़रूरत। #एककपचाय #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi