Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी याद में उलझा हुआ मैं, खुद से ही रात भर कहता र

तेरी याद में उलझा हुआ मैं,
खुद से ही रात भर कहता रहा के उसको याद ना कर,
तेरी यादों के साथ सारी रात ये बारिश की रिमझिम,
मैंने कहा दिल से यार इतनी आवाज ना कर,
सुन हीर तू मेरी बातें मैं कहूँगा सच,
किसी गैर की बात का तू यकीन ना कर,
मोहब्बत बस जिस्म तक सीमित नहीं है,
आ मैं बतलाऊंगा मोहब्बत का फलसफा देर ना कर,
तेरे एक-एक पैगाम से मेरा चेहरा खिलता है,
ना जाने तुझसे कौन कमबख्त 😅 कहता है के विराट को मैसेज ना कर,
मोहब्बत को हाथ से जाने ना दे,
और फिर जमाने का क्या है वो तो कहेगा ही के इजहार ना कर...!!!

©Virat Tomar
  #Ha #Mai #Ghalib #na #Nahi