तुम कहो तो अपनी ग़ज़ल में, जान मैं तुम्हारा नाम लिख दूं........... तुम्हारे हिस्से अपनी खुशियां, अपने हिस्से ग़म तमाम लिख दूं........ और महफ़िल में मैं जब बैठूं, कोई भी बेहतरीन ग़ज़ल पढ़ने.......... उस ग़ज़ल में तुम्हें मशहूर लिख, खुद को जहां में बदनाम लिख दूं........ ©Poet Maddy तुम कहो तो अपनी ग़ज़ल में, जान मैं तुम्हारा नाम लिख दूं........... #Gazal#Darling#Name#Happiness#Sorrows#Gathering#Famous#Infamous.......