क्यों देश प्रदेश आपस में जंग छेड़ते रहते। कौन है कितना ताकतवर उसका प्रदर्शन करते रहते। जंग से आख़िर हासिल क्या होता। आम इंसान जिसे अपने इलाके के अलावा उनको ना मालूम होता। सिर्फ़ राजनीति और राजनीतिज्ञ के चक्करों में पीस वो और सैनिक अपना जान गँवाते रहते। ये राजनीतिज्ञ अपने राजधानी में बैठ मक्खन मलाई खाते रहते। कभी वो एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह बीच का रास्ता ना अपना कर युद्ध के लिए सदा प्रेरित करते रहते। उनको क्या मालूम आम इंसान सैनिक के शहादत से किसी के घर का चराग सदा के लिए बुझ जाते। ये हम सब की जिम्मेदारी सबको हम सब बस यही ज्ञान देते रहें। मानवता और शांति ही हर युद्ध का हल सबको बताते रहें। विश्व में युद्ध पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं हम। प्रार्थना है कि सब ओर शांति हो। #जंगसेक्याहासिल #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi