जाने कब कम होगा दर्द दिल का, कमबख़्त बढ़ता ही जा रहा है......... धोखा दिया है इश्क में उसने मुझे और, हर शख्स दिल से उतरता जा रहा है... सोचा था कि इश्क करेंगे न कभी, दिल है कि कमबख़्त सुनता ही नहीं.... महफ़िल में मिले थे वो आखिरी दफ़ा, तब से उनका खुमार चढ़ता ही जा रहा है..... ©Poet Maddy जाने कब कम होगा दर्द दिल का, कमबख़्त बढ़ता ही जा रहा है......... #Pain#Heart#Deception#Love#Person#Thought#Never#Lisren#Gathering#LastTime...........