Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लोगों के ताने अब बड़े मनमाने हुए जमाने में

White लोगों के ताने अब बड़े मनमाने हुए जमाने में 
अब बस  अपने काम से काम  रखने लगा हूँ

कुछ जलन से  जलने  लगे हैं  अपने  मुझ से 
बुझाने को जुबां पर बस प्रणाम रखने लगा हूँ

मेरे बेबाक  से अंदाज पर  उन्हें शिकायत थी 
खुश रखने को जुबां पर लगाम रखने लगा हूँ

भरोसा  टूटा  है  सही की  राह  चलते चलते 
अब झूठ पर भी कुछ एहतराम  रखने लगा हूँ 

जिंदगी बीत गई बहुत बेमतलब की अब तक 
रब से सामना कैसा होगा अनुमान रखने लगा हूँ 

इंसानियत रौंद कर  कंकड़  पत्थर  बटोरे मैने 
अब जहां से रुखशती का सामान रखने लगा हूँ 

जमीर  बिक  रहे  बाजार  में  खड़ा हूँ अंबुज 
अपने ईमान पर  कुछ यूं  गुमान  रखने लगा हू

©अंबिका अनंत अंबुज #Sad_shayri
White लोगों के ताने अब बड़े मनमाने हुए जमाने में 
अब बस  अपने काम से काम  रखने लगा हूँ

कुछ जलन से  जलने  लगे हैं  अपने  मुझ से 
बुझाने को जुबां पर बस प्रणाम रखने लगा हूँ

मेरे बेबाक  से अंदाज पर  उन्हें शिकायत थी 
खुश रखने को जुबां पर लगाम रखने लगा हूँ

भरोसा  टूटा  है  सही की  राह  चलते चलते 
अब झूठ पर भी कुछ एहतराम  रखने लगा हूँ 

जिंदगी बीत गई बहुत बेमतलब की अब तक 
रब से सामना कैसा होगा अनुमान रखने लगा हूँ 

इंसानियत रौंद कर  कंकड़  पत्थर  बटोरे मैने 
अब जहां से रुखशती का सामान रखने लगा हूँ 

जमीर  बिक  रहे  बाजार  में  खड़ा हूँ अंबुज 
अपने ईमान पर  कुछ यूं  गुमान  रखने लगा हू

©अंबिका अनंत अंबुज #Sad_shayri