Nojoto: Largest Storytelling Platform

#FourlinePoetry मायुसियों के बादल में घिरी हैं बात

#FourlinePoetry मायुसियों के बादल में घिरी हैं बातें
लाख बुलंद हो दिल की जज्बातें

वास्तविक कहानी और जरूरते ज़िन्दगी की
किस हद दिल कब तलक कैसे छुपाये

होश भी है बेहोशी भी रहती है
खूमार -ए -इश्क़ भी तो कम होता नही है

सरकार के वादे, और प्रशाशन के दबे इरादे
दिल ज़ख्मी कर चुके हैं रसूखदारों के कारनामें

वीरान -सी ज़िन्दगी है किसका नतीज़ा
कसर तो हमनें कहीं से न था छोड़ा

दोष दे किसको किसपर फोड़े ठीकरा
चोर- चोर यहाँ सब भाई मौसेरा

अनगिनत डिग्रीयों के बाद भी
ज़िंदगी हुई रैन बसेरा ।

मायुसियों के बादल में घिरी हैं बातें
लाख बुलंद हो दिल की जज्बातें ।

©gudiya मायुसियों के बादल में घिरी हैं बातें
लाख बुलंद हो दिल की जज्बातें

वास्तविक कहानी और जरूरते ज़िन्दगी की
किस हद दिल कब तलक कैसे छुपाये

होश भी है बेहोशी भी रहती है
खूमार -ए -इश्क़ भी तो कम होता नही है
#FourlinePoetry मायुसियों के बादल में घिरी हैं बातें
लाख बुलंद हो दिल की जज्बातें

वास्तविक कहानी और जरूरते ज़िन्दगी की
किस हद दिल कब तलक कैसे छुपाये

होश भी है बेहोशी भी रहती है
खूमार -ए -इश्क़ भी तो कम होता नही है

सरकार के वादे, और प्रशाशन के दबे इरादे
दिल ज़ख्मी कर चुके हैं रसूखदारों के कारनामें

वीरान -सी ज़िन्दगी है किसका नतीज़ा
कसर तो हमनें कहीं से न था छोड़ा

दोष दे किसको किसपर फोड़े ठीकरा
चोर- चोर यहाँ सब भाई मौसेरा

अनगिनत डिग्रीयों के बाद भी
ज़िंदगी हुई रैन बसेरा ।

मायुसियों के बादल में घिरी हैं बातें
लाख बुलंद हो दिल की जज्बातें ।

©gudiya मायुसियों के बादल में घिरी हैं बातें
लाख बुलंद हो दिल की जज्बातें

वास्तविक कहानी और जरूरते ज़िन्दगी की
किस हद दिल कब तलक कैसे छुपाये

होश भी है बेहोशी भी रहती है
खूमार -ए -इश्क़ भी तो कम होता नही है
kumaribharti7980

gudiya

Gold Star
Super Creator