Nojoto: Largest Storytelling Platform

न जाने क्यों तेरी अदा इस दिल को भा गई, तोड़ कर सारी

न जाने क्यों तेरी अदा इस दिल को भा गई,
तोड़ कर सारी हदें तेरी मुस्कान इस दिल मे समा गई।
अब तुझे पाने की खातिर मैं कुछ भी कर जाऊँगा,
आएगी जब जान पे मेरी तो हँस कर दे जाऊँगा।
यूँ तो है तस्वीर तेरी पर वो बात नही होती,
बिना तेरा चेहरा देखे मेरे दिन की शुरुआत नही होती।
Saurav Tiwari.....✍🏻 #Good_Day
न जाने क्यों तेरी अदा इस दिल को भा गई,
तोड़ कर सारी हदें तेरी मुस्कान इस दिल मे समा गई।
अब तुझे पाने की खातिर मैं कुछ भी कर जाऊँगा,
आएगी जब जान पे मेरी तो हँस कर दे जाऊँगा।
यूँ तो है तस्वीर तेरी पर वो बात नही होती,
बिना तेरा चेहरा देखे मेरे दिन की शुरुआत नही होती।
Saurav Tiwari.....✍🏻 #Good_Day