वो सीमाओं की बात करते रहे हमने तब भी इंसानियत का आ

वो सीमाओं की बात करते रहे
हमने तब भी इंसानियत का आंचल लहराया

शहीद हमारे भी जवान हुए
लेकिन तब भी हमने अमन का संदेश फैलाया

तुम देहशत को जीत कहते हो
हम आज भी ताकत और इंसानियत की करते हैं दहाड़

इस लाल रंग के खेल में
तुम सीमाओं को लांघ कर करते हो अधिकार
और हम बाजियां पलट कर करते हैं वार

इसलिए बस इतना याद रखना, ये फौलादी जवानो का देश है
तुमने जहां खून बहा कर बिगाड़ी है बात
समय यही है, तुम्हें दिखाई जाए तुम्हारी औकात




 #yqbaba #yqdidi #soldiers #armybrat #indianarmy #yourquote #crpfattack
वो सीमाओं की बात करते रहे
हमने तब भी इंसानियत का आंचल लहराया

शहीद हमारे भी जवान हुए
लेकिन तब भी हमने अमन का संदेश फैलाया

तुम देहशत को जीत कहते हो
हम आज भी ताकत और इंसानियत की करते हैं दहाड़

इस लाल रंग के खेल में
तुम सीमाओं को लांघ कर करते हो अधिकार
और हम बाजियां पलट कर करते हैं वार

इसलिए बस इतना याद रखना, ये फौलादी जवानो का देश है
तुमने जहां खून बहा कर बिगाड़ी है बात
समय यही है, तुम्हें दिखाई जाए तुम्हारी औकात




 #yqbaba #yqdidi #soldiers #armybrat #indianarmy #yourquote #crpfattack