Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यकीन नहीं होता उन गुजरे लम्हों के बारे में स

White यकीन नहीं होता उन गुजरे लम्हों के बारे में
सोचते हैं जब भी खाब सा लगते है।
एतबार नही होता खुद की किस्मत पे
के तुम भी कभी मिले थे।
निगाहें ढूंढती है इधर उधर
दिल तड़प उठता है तुझ से मिलने के लिए।
मन उडीक में रहता है,
कान तरस जाते है दो लफ्ज़ सुनने के लिए।
हर कोई है आस पास 
बस तुम्ही नहीं हमारी खुशियों की खनक महसूस करने के लिए.....

©Ramnik
  #दिल_की_कलम_से