उठो हिन्द के बीर सपूतो, दुश्मन पर प्रहार करो। एक इंच के बदले में, चाइना के कई फाड़ करो। गलवान में आंख उठाई, तिब्बत को आजाद करो। नेपाल और पाकिस्तान पर, अब अपना अधिकार करो। ताइवान और हांग- कांग, संग मिल उद्धार करो। पीठ पर खंजर भोकने वालों, का सीना लाल करो। हमारे शहीद जवानो के , बलिदान को याद करो। खून के कतरे -कतरे का चीनीयो से हिसाब करो। छोटी छोटी आंखों का, बड़े-बुरे अंजाम करो । भारत पर बुरी नजर डालने , की ऐसी सजा एलान करो। फिर से आंख उठाने की, हिम्मत ना कोई शैतान करे। उठो हिन्द के बीर सपूतो, दुश्मन पर प्रहार करो। **नवीन कुमार पाठक ** #हिंद के बीर सपूतों