तस्वीर इन आँखोमें बसी है तस्वीर तुम्हारी हमसे ही रुठी है यार तकदीर हमारी ! कृप्या रचना लिखने से पहले caption पढ़ ले। 👉रचना लिखने का समय कल सुबह 8 बजे तक ही है। 8 बजे के बाद लिखी रचना मान्य नहीं होगी। इसके नियम निम्लिखित है। 👉इस तश्वीर को देख कर कौन सी शीर्षक आपके दिमाग में आती है बस वहीं आपको अपनी रचना के जरिये हमें बताना है ।