पूछना उस लड़की से जिसको छुआ है बिना उसकी मर्जी के , क्या वो आज़ाद है? दम तोड़ते सवाल जो हुकुमारनों के सामने दीवार की तरह अड़े है, क्या वो आज़ाद है? वो चीख जो दफन है सीने के ताबूत में जो बाहर आने को लावे की तरह उबाल मार रही है , क्या वो आज़ाद है? आज़ादी होती है विचारों की ना कि बेबुनियादी नारो की ©dr_ravilamaba ©Dr Ravi Lamba #IndependenceDay #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #Hidden_feelings #jaunelia Shristi Yadav