Nojoto: Largest Storytelling Platform

Dear Mom and Dad थोड़ी सी क्यूट है थोड़ी सी करारी भी

Dear Mom and Dad थोड़ी सी क्यूट है थोड़ी सी करारी भी
थोड़ी सी कूल है थोड़ी सी पुरानी भी
जैसे गर्मी में ठंडा सा शरबत खट्टा मीठा सा
जैसे सर्दी में चाहत का कोई कम्बल मोटा सा
मेरी प्यारी अम्मी जो है मेरी प्यारी अम्मी जो है
मुश्किल में होती हूँ अम्मी मेरी रोती हैं
ख़ुशी में भी मेरी वो दुपट्टा भिगोती हैं
एक एक आंसू में दुआएं पिरोती हैं
कोई बताये क्या है अम्मी ऐसी होती हैं
थोड़ी सी सयानी है थोड़ी सी इमोशनल
अम्मी जो हंसदे तो टल जाए हर मुश्किल
जैसे किस्मत की चाबी है वो जो खोले हर ताला
मैंने अपने सपनो का हर बक्सा उनको दे डाला
मेरी प्यारी अम्मी जो है मेरी प्यारी अम्मी जो है

©DILBAG J KHAN #momloveyou
Dear Mom and Dad थोड़ी सी क्यूट है थोड़ी सी करारी भी
थोड़ी सी कूल है थोड़ी सी पुरानी भी
जैसे गर्मी में ठंडा सा शरबत खट्टा मीठा सा
जैसे सर्दी में चाहत का कोई कम्बल मोटा सा
मेरी प्यारी अम्मी जो है मेरी प्यारी अम्मी जो है
मुश्किल में होती हूँ अम्मी मेरी रोती हैं
ख़ुशी में भी मेरी वो दुपट्टा भिगोती हैं
एक एक आंसू में दुआएं पिरोती हैं
कोई बताये क्या है अम्मी ऐसी होती हैं
थोड़ी सी सयानी है थोड़ी सी इमोशनल
अम्मी जो हंसदे तो टल जाए हर मुश्किल
जैसे किस्मत की चाबी है वो जो खोले हर ताला
मैंने अपने सपनो का हर बक्सा उनको दे डाला
मेरी प्यारी अम्मी जो है मेरी प्यारी अम्मी जो है

©DILBAG J KHAN #momloveyou