Dear Mom and Dad थोड़ी सी क्यूट है थोड़ी सी करारी भी थोड़ी सी कूल है थोड़ी सी पुरानी भी जैसे गर्मी में ठंडा सा शरबत खट्टा मीठा सा जैसे सर्दी में चाहत का कोई कम्बल मोटा सा मेरी प्यारी अम्मी जो है मेरी प्यारी अम्मी जो है मुश्किल में होती हूँ अम्मी मेरी रोती हैं ख़ुशी में भी मेरी वो दुपट्टा भिगोती हैं एक एक आंसू में दुआएं पिरोती हैं कोई बताये क्या है अम्मी ऐसी होती हैं थोड़ी सी सयानी है थोड़ी सी इमोशनल अम्मी जो हंसदे तो टल जाए हर मुश्किल जैसे किस्मत की चाबी है वो जो खोले हर ताला मैंने अपने सपनो का हर बक्सा उनको दे डाला मेरी प्यारी अम्मी जो है मेरी प्यारी अम्मी जो है ©DILBAG J KHAN #momloveyou