White गणपति बप्पा मोरया (एक नवीन कविता) गणपति बप्पा मोरया, घर-घर में आए, सुख, समृद्धि और शांति के दीप जलाए। मिट्टी के इस देवता का ऐसा प्रताप, हर मन में बसता उसका अलौकिक स्वभाव। धूमधाम से स्वागत, ढोल-नगाड़ों की थाप, मन करता है झूमे, छोड़कर हर पाप। विघ्नहर्ता, तुम हो संजीवनी का दान, जीवन में भरते हो प्रेम और सम्मान। ©Sandeep L Guru गणपति बप्पा मोरया (एक नवीन कविता) #sandeeplguru #viral #Nojoto #Google #Poetry #latest #UNIQUE #Ganesh_chaturthi hindi poetry on life poetry lovers poetry on love poetry in hindi