प्रेम का उदाहरण अगर राधा हें , तो जिक्र शब्री का भी होना चाहिये! यूही नही प्रभू श्री राम ने उनके झुठे बेर बडे प्रेम से खाये थे! मित्रता का उदाहरणं अगर कर्ण हें , तो जिक्र सुदामा का भी होना चाहिये! युही नही उनके लाये पोहे, प्रभू श्री कृष्ण ने बडे चाव से खाये थे! प्रेम कीं निशानी अगर ताजमहल हें ! तो जिक्र रायगड का भी होना चाहिये! युही नही छत्रपती शिवाजी महाराज ने बडे प्यार से स्वराज कीं निव रखी थी! #गौरव #snow