जिंदगी में सच्चाई की डगर पर चलना बहुत मुश्किल होता है मगर, जो चलता है सच्चाई की राह पर सुहाना हो जाता है उसका सफर। माना जिंदगी में कुछ समय के लिए झूठ सच्चाई को दबा सकता है, कभी-कभी एक सच छुपाने के लिए लगाना पड़ता है झूठ का अंबर। जिंदगी के हर मोड़ पर हमेशा ही सच्चाई का दामन थाम कर रखना, सच्चाई को छुपाओ चाहे लाख पर्दों में एक ना एक दिन आती है उभर। ♥️ Challenge-597 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।