Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़की है प्यारी सी , पहली बारिश सी । थोडी़ उलझी

एक लड़की है प्यारी सी , पहली बारिश सी ।
थोडी़ उलझी है खुद में पर सबका ख्याल रखती है ,
खुद खडी़ हो अकेली पर सबका साथ देती है।
खुद उदास रह लेती है , चुपके से रो भी लेती है ,अपनी परेशानियों को किसी से न कहती है 
पर सबकी परेशानियों को हल करने जुट जाती है ।
उसकी तारीफ में मै और क्या कहूं शब्द उसके लिए शायद बने ही नही ,वो खास ही इतनी जो है ।
उसके बिना हम बिन अर्थ कोई शब्द है जो सिर्फ लिखा तो जा सकता है पर न पढा़ जा सकता और न ही समझा जा सकता है ।
I love u so much my dear di ..... # these lines are dedicated to my dear sister....
एक लड़की है प्यारी सी , पहली बारिश सी ।
थोडी़ उलझी है खुद में पर सबका ख्याल रखती है ,
खुद खडी़ हो अकेली पर सबका साथ देती है।
खुद उदास रह लेती है , चुपके से रो भी लेती है ,अपनी परेशानियों को किसी से न कहती है 
पर सबकी परेशानियों को हल करने जुट जाती है ।
उसकी तारीफ में मै और क्या कहूं शब्द उसके लिए शायद बने ही नही ,वो खास ही इतनी जो है ।
उसके बिना हम बिन अर्थ कोई शब्द है जो सिर्फ लिखा तो जा सकता है पर न पढा़ जा सकता और न ही समझा जा सकता है ।
I love u so much my dear di ..... # these lines are dedicated to my dear sister....
kajalife7109

Kajalife....

New Creator