Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारत माँ के लाड़ले सुत श्री लाल बहादुर शास्त्री जी

भारत माँ के लाड़ले सुत श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 
जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् प्रणाम.......🙏🙏🇮🇳🇮🇳

छोटे कद के बड़े राष्ट्रनायक, थे लाल बहादुर जी,
जन-गण-मन की पीड़ा के, गायक थे लाल बहादुर जी।
सादा जीवन उच्च विचारों, को उद्घोषित किया सदा,
प्रधानमंत्री होकर के भी, सादा जीवन जिया सदा।
हुई धरा ये धन्य कि ऐसा, निष्ठावान पुत्र पाया,
इसीलिए उनके गीतों को, सारे भारत ने गाया।
जय जवान और जय किसान का, नारा देकर चले गए,
राजनीति को पावनता की, धारा देकर चले गए।
अमरीका के आगे देश का, मस्तक झुकने नहीं दिया,
स्वाभिमान का पावन सूरज, हरगिज़ लुकने नहीं दिया।
मार-मार कर नीच पाक का, किया थोबड़ा लाल था,
लाल बहादुर भारत माँ का, बेटा बड़ा कमाल था।।

--रोहित
भारत माँ के लाड़ले सुत श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 
जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् प्रणाम.......🙏🙏🇮🇳🇮🇳

छोटे कद के बड़े राष्ट्रनायक, थे लाल बहादुर जी,
जन-गण-मन की पीड़ा के, गायक थे लाल बहादुर जी।
सादा जीवन उच्च विचारों, को उद्घोषित किया सदा,
प्रधानमंत्री होकर के भी, सादा जीवन जिया सदा।
हुई धरा ये धन्य कि ऐसा, निष्ठावान पुत्र पाया,
इसीलिए उनके गीतों को, सारे भारत ने गाया।
जय जवान और जय किसान का, नारा देकर चले गए,
राजनीति को पावनता की, धारा देकर चले गए।
अमरीका के आगे देश का, मस्तक झुकने नहीं दिया,
स्वाभिमान का पावन सूरज, हरगिज़ लुकने नहीं दिया।
मार-मार कर नीच पाक का, किया थोबड़ा लाल था,
लाल बहादुर भारत माँ का, बेटा बड़ा कमाल था।।

--रोहित