हां, मैं अजीब हूं, मगर फिर भी अज़ीज़ हूं। हां, थोड़ा गरीब हूं, फिर भी मैं खुशनसीब हूं। हां, थोड़ा मजबूर हूं, फिर भी सच्चाई का गुरूर हूं। बस थोड़ा सा काबू मुझपर कम है, क्यूंकि मुहब्बत का मैं फितूर हूं। सिर्फ एक झूठ से है नफ़रत मुझे, बस सच्चाई को मैं मंजूर हूं। जैसा भी हूं, मैं ख़ुद को पसंद हूं। #shañkarsachin #mainaurmain #nojoto #sacchai #fitoor #ajeeb #khushnasheeb #guroor