आज पिताजी के जन्म दिन के उपलक्ष मे: बचपन हमारा बीता आपकी गोद मे अपने दिखाये मेले,आपने झुलाये झुले अपने दिलाये खिलोने खेलने के लिये पर हमे भाइ आपकी गोद...! आपने गाव मे घुमाया हमारी पहचान करायी कर्ज़ा मैने लिया,चिन्ता आपको जतायी कहानिया सुनाई..; आपका दुख हमने मिलकर झेला,सबने आस बन्धाई अब तरस गये आपकी गोद के लिये,प्यार के लिये अब हमे फुरसत हि नही,आपका आभार कैसे जताये दुआ करो खुदा से हम इस काबिल हो जाये कि आपकी म्रत्यु से पहले नाम तुम्हारा कर जाये..!! ©Shreehari Adhikari369 #डैड के जन्मदिन के उपलक्ष मे #MereKhayaal