विरह में तुम्हारे बीत रहे हैं हमारे दिन और रैन तुम मिलो तो ही आएगा इस बेचैन दिल को चैन नमस्कार लेखकों!🌻 मई के माह के साथ, हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक शब्द जिसके अंतर्गत आप collab द्वारा अपने लेखन में उस शब्द का प्रयोग करेंगे। आज का शब्द ~ विरह नए महीने के नए कार्य पर हाथ आज़माने के लिए शुभकामनाएं!✨ समय सीमा : कल 10 बजे तक।