Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल ही दिल की ( गीत ) दिल ही दिल की बातों में दो

दिल ही दिल की ( गीत )

दिल ही दिल की बातों में 
दो ही दिन मुलाकातों में 
हम तो यारा खो गए 
तेरे दिल की बातों। - २ 
 
जब तुम आते  ख़्वाबों में 
हम सो जाते थे रातों में 
हम  तेरे संग झूमें गाये
हर महफ़िल बारातों में 
दिल ही दिल की बातों में 
दो ही दिन मुलाकातों में ,,,,,,

आने लगी तू यादों में 
बैठे -२ दिन और रातों में 
आजा हरजाई अब तो तू 
पिएंगे कॉफ़ी लेकर टेबल 
हँसेंगे हम दोनो बातों में।  
दिल ही दिल की बातों में 
दो ही दिन मुलाकातों में 

तेरा मुखड़ा चाँद का टुकड़ा 
मैं भी बना हूँ तेरा भोवरा 
तू मेरा इश्क़ है सीप में मोती
आजा संग रहेंगे , लेकर हाथ हाथों में।  
दिल ही दिल की बातों में 
दो ही दिन मुलाकातों में।

@Tanha Shayar Hu Yash

.

©Tanha Shayar hu Yash
  #Barsaat #tanhashayarhu #Yashpalsejwal