Nojoto: Largest Storytelling Platform

मे टूटी तो कई बार पर खुद को संभाल लिया मैने अपने

मे टूटी तो कई बार 
पर खुद को संभाल लिया मैने
अपने दिल को आप यही हो कह के
बहला दिया मैने
तब्हा तो हो रहे थे
फिर आपके ख्यालों के सहारे जीना सीख लिया मैने
आप लौट आओगे एक दिन यह कह के 
दिल को इंतजार करना सीखा दिया मैने
आप मुझे उदास नही देख सकते थे
इसलिए गमों में भी हंसना सिख लिया मैने
धीरे धीरे आपके अहसांसो के सहारे 
रहना सीख लिया मैने

©shivu
  #boat #For❤U #fake_love #SikhLiyaHumne #sikhliya #bewaffa #sadShayari