पहला प्यार नहीं मुम़किन कि पाया जा सके पहला प्यार यूँ! नहीं आसाँ भुलाया जा सके पहला प्यार यूँ! उन्हीं का अक्स अब हर सू नज़र आता है हमें! भला कैसे मिटाया जा सके पहला प्यार यूँ! ज़बाँ भी इस क़दर इज़हार कर सकती है नहीं! निगाहों से जताया जा सके पहला प्यार यूँ! तड़प कितनी दे सकते हैं किसी को हम इश्क़ में! कि कब तक आज़माया जा सके पहला प्यार यूँ! हँसी लब पर,निगाहों की चमक,से है सब बयाँ! कहाँ आख़िर छिपाया जा सके पहला प्यार यूँ! मरोगे जब तो मुमकिन है कि फिर हो ये वाकया! तहेदिल से निकाला जा सके पहला प्यार यूँ! #pehlapyaar #nojotowritings #nojotowriters #nojotohindi #nojotovibes #jaajib #ghazal #poetry #hindipoetry #hindiurdupoetry #hindiurdu #wordporn #wordswag #wordswisdom #wordstoliveby #chandanvibes #lovecareshare #followformore #igwriters #instawriters #writersofig #lovevibes #firstlove #love #ishq