Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ी अजीब बात है, जब तुम किसी दिन मिलने वाली होती

बड़ी अजीब बात है,
जब तुम किसी दिन मिलने वाली होती हो,
तो सोचते हैं आज तो बहुत सारी बातें करनी है।
पर जैसे ही तुम सामने आती हो, समझ नहीं आता,
आखिर क्या बातें करनी है।

ऐसा लगता है कहने को बहुत कुछ है,
पर कुछ कह ही नहीं पाते हैं।
क्या कहें तुम से बस यही सोचते रह जाते हैं।

फिर दिल कहता शायद कुछ बात ही नहीं,
खामोश बस तुझे देखते रहते हैं जैसे कुछ भी याद ही नहीं।

ऐसे में ही वक्त गुजर जाता है और तू चली भी जाती ,
तब महसूस होता है कितना कुछ कहना था काश तू वापस आ जाती।

©Aarzoo smriti
  #बड़ी अजीब बात है....

#बड़ी अजीब बात है....

112 Views