Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लाइफ में कुछ लोग ऐसे होते हैं ,जो बिना सोचे

White लाइफ में कुछ लोग ऐसे होते हैं ,जो बिना सोचे समझे दूसरे की लाइफ में चल रहे मुद्दों पर अपना लंबा चौड़ा भाषण देकर चले जाते हैं।नहीं पता उन्हें कि वास्तव में चल क्या रहा है, सामने वाले की लाइफ में। पर उन्हें तो ज्ञान बांटना होता है । हर किसी के रास्ते अलग होते हैं ।हर किसी की मंजिल अलग होती है। मेहनत अलग होती है ।हर किसी की लक्ष्य को पाने की जिद अलग होती है। नहीं पता तुम्हें किसी खास विषय के बारे में है तो क्यों दूसरों की लाइफ में बोल कर चले जाते हो। क्या कभी सोचा है तुम्हारे बोले  इन शब्दों से दूसरों की लाइफ में क्या फर्क पड़ता है। हो सकता है किसी  की बनी बनाई जिंदगी बिगड़ जाए ।हो सकता है कोई अपनों से बिछड़ जाए। हो सकता है कोई दुनिया से रूठ जाए और हो सकता है तुम्हारी वजह से कोई अपनों को छोड़कर चले जाए। सब कुछ आसान होता है और सबसे ज्यादा आसान होता है दूसरों की लाइफ में इंटरफेयर करना ।बिना सोचे समझे दूसरों के जीवन पर वाद -विवाद करना। हो सकता है तुमने जो किया तुम उसमें खुश हो,पर जरूरी तो नहीं कि जिस चीज से तुम खुश हो दुनिया का हर व्यक्ति उस चीज से खुश हो। जरूरी नहीं जो तुम्हें अच्छा लगता है वह सभी को अच्छा लगे। जरूरी यह भी नहीं कि जिस लक्ष्य को तुमने पाया हर कोई उसी के पीछे भागे । इस दुनिया में हर एक व्यक्ति हर दूसरे व्यक्ति से भिन्न है। किसी को कुछ अच्छा लगता है तो किसी को कुछ और। तुम जिससे खुश हो बस उसी में खुश रहो। दूसरों की लाइफ में जाकर उसे टॉर्चर मत किया करो। रहने दो सामने वाले को उसके अपने हाल पर ।जानती हूं मैं कोई किसी की मदद नहीं करता ,पर यह भी तो सच है कि कोई ज्यादा कमा के किसी दूसरे के बच्चों को नहीं पालता। तुम जी तोड़ मेहनत करते हो ,तो सिर्फ अपने लिए करते हो ।अपनी मेहनत का एक परसेंट भी तुम किसी और को देते नहीं हो ।तो क्यों किसी के पास जाकर उसकी लाइफ में जहर घोल जाते हो। क्यों किसी के कान भर के किसी  दूसरे की जिंदगी को बरबाद कर देते हो ।क्यों तुम पेड़ की जड़ों को खोदकर मिट्टी को हटाकर जड़ों को सुखाना चाहते हो। सब कुछ आसान लगता है तुम्हें। पर सच कहूं जिस दिन कोई तुम्हारी जड़ों को खो देगा उस दिन पता चलेगा कि वास्तव में सूखते हुए पेड़ की दशा और दिशा क्या होती है।

©Negi Girl Kammu  कुछ अनकही बातें
White लाइफ में कुछ लोग ऐसे होते हैं ,जो बिना सोचे समझे दूसरे की लाइफ में चल रहे मुद्दों पर अपना लंबा चौड़ा भाषण देकर चले जाते हैं।नहीं पता उन्हें कि वास्तव में चल क्या रहा है, सामने वाले की लाइफ में। पर उन्हें तो ज्ञान बांटना होता है । हर किसी के रास्ते अलग होते हैं ।हर किसी की मंजिल अलग होती है। मेहनत अलग होती है ।हर किसी की लक्ष्य को पाने की जिद अलग होती है। नहीं पता तुम्हें किसी खास विषय के बारे में है तो क्यों दूसरों की लाइफ में बोल कर चले जाते हो। क्या कभी सोचा है तुम्हारे बोले  इन शब्दों से दूसरों की लाइफ में क्या फर्क पड़ता है। हो सकता है किसी  की बनी बनाई जिंदगी बिगड़ जाए ।हो सकता है कोई अपनों से बिछड़ जाए। हो सकता है कोई दुनिया से रूठ जाए और हो सकता है तुम्हारी वजह से कोई अपनों को छोड़कर चले जाए। सब कुछ आसान होता है और सबसे ज्यादा आसान होता है दूसरों की लाइफ में इंटरफेयर करना ।बिना सोचे समझे दूसरों के जीवन पर वाद -विवाद करना। हो सकता है तुमने जो किया तुम उसमें खुश हो,पर जरूरी तो नहीं कि जिस चीज से तुम खुश हो दुनिया का हर व्यक्ति उस चीज से खुश हो। जरूरी नहीं जो तुम्हें अच्छा लगता है वह सभी को अच्छा लगे। जरूरी यह भी नहीं कि जिस लक्ष्य को तुमने पाया हर कोई उसी के पीछे भागे । इस दुनिया में हर एक व्यक्ति हर दूसरे व्यक्ति से भिन्न है। किसी को कुछ अच्छा लगता है तो किसी को कुछ और। तुम जिससे खुश हो बस उसी में खुश रहो। दूसरों की लाइफ में जाकर उसे टॉर्चर मत किया करो। रहने दो सामने वाले को उसके अपने हाल पर ।जानती हूं मैं कोई किसी की मदद नहीं करता ,पर यह भी तो सच है कि कोई ज्यादा कमा के किसी दूसरे के बच्चों को नहीं पालता। तुम जी तोड़ मेहनत करते हो ,तो सिर्फ अपने लिए करते हो ।अपनी मेहनत का एक परसेंट भी तुम किसी और को देते नहीं हो ।तो क्यों किसी के पास जाकर उसकी लाइफ में जहर घोल जाते हो। क्यों किसी के कान भर के किसी  दूसरे की जिंदगी को बरबाद कर देते हो ।क्यों तुम पेड़ की जड़ों को खोदकर मिट्टी को हटाकर जड़ों को सुखाना चाहते हो। सब कुछ आसान लगता है तुम्हें। पर सच कहूं जिस दिन कोई तुम्हारी जड़ों को खो देगा उस दिन पता चलेगा कि वास्तव में सूखते हुए पेड़ की दशा और दिशा क्या होती है।

©Negi Girl Kammu  कुछ अनकही बातें