Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ऐसा साल जो सच मे इस दुनिया के लिए "विष" बन कर आ

एक ऐसा साल जो सच मे इस दुनिया के लिए "विष" बन कर आया है ऐसा साल जिसकी शुरुआत ही भयानक हुई थी , अभी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगी ही थी, तभी तुरकी में भूकंप के बड़े झटके महसूस होने लगे, इतना खत्म हुआ ही नही की तभी एक वायरस "कोरोना" के दस्तक ने पूरे देश को तबाह कर रखा है । एक तरफ जहाँ कोरोना ने पूरी दुनिया को हिला रखा है वही दूसरी तरफ़ चीन अपनी औकात दिखा रहा है , इतना कुछ चल ही रहा था तभी टिड्डियों दल ने आतंक माचना शुरू कर दिया जिससे कितने गरीब किसानों को भारी नुकसान हो रहा , सिर्फ इतना ही नहीं कही बिजली गिरने से हज़ारों की मौत हो रही , तो कही कोरोना से लाखों के जान जा रहे ,
इन सब चीज़ों से लोग जूझ ही रहे तभी एक और खबर आ गयी एक विशाल उल्कापिंड पृथ्वी से होकर गरजेगा जिससे लोगो के जिंदगी में उथल पुथल हो गया था लेकिन बाद में इससे कोई नुकसान होबे की खबर नही आई , आज तक आपने कभी नही सुना होगा पानी को रंग बदलते जी हाँ महाराष्ट्र के लूनर झील का पानी गुलाबी रंग में बदल गया था , वही विशाखापट्नम में गैस लीक होने से कितनो ने जान गवाई तो वही आसाम के तेल कारख़ाने में चार दिनों से आग लगने से भरी नुकसान हुआ , कही हमारे पशुओं के जिंदगी से खेलवाड़ हो रहा तो ,  कही ग़रीब मजदूरों के जान जा रहे ।।
इस वर्ष हमारे देश के न जाने कितने पुलिस शहिद हो गए , कुछ कोरोना वायरस से तो कुछ आतंकवादियो से ।। इनकी तो जान गई ही गयी हमारे फ़िल्म इंडस्ट्री के कितने सितारे चले गए एक के बाद एक " आखिर ये साल दिखा दिया कि ये साल साल बनकर नही काल बनकर आया है " ।।।
ये ऐसा साल है जिसमे बसें , दुकानें और ट्रेनों से लेकर इंसान तक बंद है अपना अपनों से ही दूर भाग रहा है । अभी तो साल के आधे महीने ही बीते है , बचे आधे महीनों में जाने क्या क्या होने वाला है ???
2020 ऐसा साल जो आने वाले भविष्य में इतिहास में ना लिखा जाने लगे , एक ऐसा साल जिसे बच्चा बच्चा याद रखेगा  , एक ऐसा साल जो भूले नही भूल पाएंगे ।।।। 

साल 2020 #२०२० #world #Year2020 #badyear #hatethisyear

#backseat
एक ऐसा साल जो सच मे इस दुनिया के लिए "विष" बन कर आया है ऐसा साल जिसकी शुरुआत ही भयानक हुई थी , अभी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगी ही थी, तभी तुरकी में भूकंप के बड़े झटके महसूस होने लगे, इतना खत्म हुआ ही नही की तभी एक वायरस "कोरोना" के दस्तक ने पूरे देश को तबाह कर रखा है । एक तरफ जहाँ कोरोना ने पूरी दुनिया को हिला रखा है वही दूसरी तरफ़ चीन अपनी औकात दिखा रहा है , इतना कुछ चल ही रहा था तभी टिड्डियों दल ने आतंक माचना शुरू कर दिया जिससे कितने गरीब किसानों को भारी नुकसान हो रहा , सिर्फ इतना ही नहीं कही बिजली गिरने से हज़ारों की मौत हो रही , तो कही कोरोना से लाखों के जान जा रहे ,
इन सब चीज़ों से लोग जूझ ही रहे तभी एक और खबर आ गयी एक विशाल उल्कापिंड पृथ्वी से होकर गरजेगा जिससे लोगो के जिंदगी में उथल पुथल हो गया था लेकिन बाद में इससे कोई नुकसान होबे की खबर नही आई , आज तक आपने कभी नही सुना होगा पानी को रंग बदलते जी हाँ महाराष्ट्र के लूनर झील का पानी गुलाबी रंग में बदल गया था , वही विशाखापट्नम में गैस लीक होने से कितनो ने जान गवाई तो वही आसाम के तेल कारख़ाने में चार दिनों से आग लगने से भरी नुकसान हुआ , कही हमारे पशुओं के जिंदगी से खेलवाड़ हो रहा तो ,  कही ग़रीब मजदूरों के जान जा रहे ।।
इस वर्ष हमारे देश के न जाने कितने पुलिस शहिद हो गए , कुछ कोरोना वायरस से तो कुछ आतंकवादियो से ।। इनकी तो जान गई ही गयी हमारे फ़िल्म इंडस्ट्री के कितने सितारे चले गए एक के बाद एक " आखिर ये साल दिखा दिया कि ये साल साल बनकर नही काल बनकर आया है " ।।।
ये ऐसा साल है जिसमे बसें , दुकानें और ट्रेनों से लेकर इंसान तक बंद है अपना अपनों से ही दूर भाग रहा है । अभी तो साल के आधे महीने ही बीते है , बचे आधे महीनों में जाने क्या क्या होने वाला है ???
2020 ऐसा साल जो आने वाले भविष्य में इतिहास में ना लिखा जाने लगे , एक ऐसा साल जिसे बच्चा बच्चा याद रखेगा  , एक ऐसा साल जो भूले नही भूल पाएंगे ।।।। 

साल 2020 #२०२० #world #Year2020 #badyear #hatethisyear

#backseat
pritishah1258

Priti Shah

New Creator