Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस रास्ते राह नहीं, वहां जाना क्यों, जो तुम्हारा

जिस रास्ते राह नहीं,
वहां जाना क्यों,
जो तुम्हारा अपना नहीं,
उसे खोने का डर क्यों,
जिस रास्ते मंजिल नही,
उस पर चलना क्यों,
जिस रास्ते दर्द हो,
वहा ख़ुशी ढूँढ़ना क्यों,
जहाँ सब खाक है,
वहा उम्मीद जगाना क्यों,
कुछ सोच रब ने मंज़िल बदली होगी तेरी,
उस पर सवाल करना क्यों !
                                              shayari_ayushi

©Ayushi Mittal #SAD #Poetry #why #poem #Shayari #Nojoto #Heart #Dil #Dil__ki__Aawaz 

#AkelaMann
जिस रास्ते राह नहीं,
वहां जाना क्यों,
जो तुम्हारा अपना नहीं,
उसे खोने का डर क्यों,
जिस रास्ते मंजिल नही,
उस पर चलना क्यों,
जिस रास्ते दर्द हो,
वहा ख़ुशी ढूँढ़ना क्यों,
जहाँ सब खाक है,
वहा उम्मीद जगाना क्यों,
कुछ सोच रब ने मंज़िल बदली होगी तेरी,
उस पर सवाल करना क्यों !
                                              shayari_ayushi

©Ayushi Mittal #SAD #Poetry #why #poem #Shayari #Nojoto #Heart #Dil #Dil__ki__Aawaz 

#AkelaMann