खिले चेहरे, खिली आँखों को, पलकें भिगोना, आ ही गया.. बड़ा खूबसूरत, लंबा सफर, आखिरी कोना, आ ही गया.. हँसते हँसते चले थे हम, जानिब-ए-मंजिल मगर, ना मिली मंजिल तो, रोना, आ ही गया... ©drVats (Insta- dr_vats_dil_se) WorldCup loss.. #semifinal #drvats #worldcup #MSDhoni #poetry #cricket #team #desh_prem #india #msd