Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने पूंछा कि... तुम्हें कैसा हमसफ़र चाहिए?

किसी ने पूंछा कि...
तुम्हें कैसा हमसफ़र चाहिए? 
 
हमने कहा....
आंखों से जो प्यार समझे
आवाज़ से समझे मन की व्यथा

चुप्पी से जो गुस्सा समझे
हंसी में भी समझे छुपी पुकार...

फिर उसने कहा
क्या सब उसके हिस्से ?

मैं दूंगी हर मोड़ पर साथ
बस वो ले हाथ में हाथ

सही में पीछे और 
ग़लत में आगे रहने का मेरा वादा है...

आख़िर उसके लिए 
ये कौन सा ज्यादा है....🤞🏻

©Paakhi
  kisi ne pucha....
#humsafar

kisi ne pucha.... #humsafar #Love

587 Views