White bas tum samjh lo na कैसे लिखूं लफ़्ज़ों में तुम्हे ,बिन कहे ही तुम समझ लो ना।मेरे प्यार को मेरी चाहत को, तुम मेरी आंखों में पढ़ लो ना । बहुत बेचैन सी रहती हु अक्सर मै तुम्हारे बिना,पास आकर मेरी बेकरारी को समझ लो ना,तुम बिन अधूरी हु मै ये बात तुम समझ लो ना। देखती हु तुम्हे हसरत भरी निगाहों से मेरी उम्मीद को तुम समझ लो ना ।तुम्हे पाना मेरा मक़सद नही ,तुम्हे जिंदगी भर चाहना मेरा मक़सद है,बस इतना सा एहसास तुम समझ लो ना । एक मर्तबा मुझे गले लगाकर अपना एहसास ,अपनी खुशबू मुझमें भर दो ना । बस बिन कहे तुम मुझे समझ लो ना ,बस तुम मुझे समझ लो ना । कैसे लिखूं लफ़्ज़ों में तुम्हे बिन कहे ही मुझे समझ लो ना,समझ लो ना। ©vandna dhurwey #मेहर