Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक नाग था जो कालिया । श्री कृष्ण ने जो उसका हाल कि

एक नाग था जो कालिया ।
श्री कृष्ण ने जो उसका हाल किया ।
उसके कर्मो का सजा दिया ।

कृष्ण ने रच दी लीला ।
नाग पड़ गया पीला ।
विष था जिसका नीला ।
गिर गया विष का किला ।
नाग पड़ गया ढीला ।


विष काम ना आया ।
नारायण के सामने नाग टिक न पाया ।
गुरूर था उसका चूर हुआ ।
चूर हुई उसकी माया ।
श्रीकृष्ण की साया ।
जब नाग पर मंडराया ।
नाग हो गया ढेर ।
कृष्ण हमारे शेर ।

©Author shivam kumar mishra
  #Krishna #nojotohindi #naag 
#Kaaliya