Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुप्रभात जी, भाग - 34 ******************* मात शैल

सुप्रभात जी, भाग - 34
*******************
मात  शैल   पुत्री   करे , रोग  दोष  सब  दूर। 
प्रथम दिवस नव रात्र का,करे भक्ति भरपूर।। 

मात  शैल   पुत्री    सुनो , हरो    रोग   संताप। 
चरण शरण में रख मुझे, करुणा मय हो आप।। 

सुबह सुबह श्री मात का, करूँ सदा मैं ध्यान। 
कृपा  दृष्टि  रखना सदा, देना हम को ज्ञान ।।

©Uma Vaishnav
  #ramadan #doha #mornig