Nojoto: Largest Storytelling Platform

©alps गुस्से में मेरा तुम्हारी पैर की उँगलियों को

©alps गुस्से में मेरा तुम्हारी पैर की उँगलियों को अपनी एड़ी से मसलना
और फिर तुम्हारा मुझे घूर कर देखना, तुम्हारे देखते ही अचानक से हम दोनों की नज़रों का टकराना और फिर हल्की सी मुस्कान से शुरू हुई हमारी हंसी के ठहाकों से कमरे का गूंज जाना... मुझे तुम्हारे और करीब ले आता है.. ठीक उतना जितना कि हम आना गुस्से में भूल गए होते हैं. अब इस बात पर भी हंसी का आना कि थोड़ी देर पहले हम एक दूसरे से नाराज़ थे, गुस्सा थे ... और अभी वापिस से प्यार में हैं,..
-kuku🦋

#microtalelover
©alps गुस्से में मेरा तुम्हारी पैर की उँगलियों को अपनी एड़ी से मसलना
और फिर तुम्हारा मुझे घूर कर देखना, तुम्हारे देखते ही अचानक से हम दोनों की नज़रों का टकराना और फिर हल्की सी मुस्कान से शुरू हुई हमारी हंसी के ठहाकों से कमरे का गूंज जाना... मुझे तुम्हारे और करीब ले आता है.. ठीक उतना जितना कि हम आना गुस्से में भूल गए होते हैं. अब इस बात पर भी हंसी का आना कि थोड़ी देर पहले हम एक दूसरे से नाराज़ थे, गुस्सा थे ... और अभी वापिस से प्यार में हैं,..
-kuku🦋

#microtalelover
alpanabhardwaj6740

AB

New Creator

गुस्से में मेरा तुम्हारी पैर की उँगलियों को अपनी एड़ी से मसलना और फिर तुम्हारा मुझे घूर कर देखना, तुम्हारे देखते ही अचानक से हम दोनों की नज़रों का टकराना और फिर हल्की सी मुस्कान से शुरू हुई हमारी हंसी के ठहाकों से कमरे का गूंज जाना... मुझे तुम्हारे और करीब ले आता है.. ठीक उतना जितना कि हम आना गुस्से में भूल गए होते हैं. अब इस बात पर भी हंसी का आना कि थोड़ी देर पहले हम एक दूसरे से नाराज़ थे, गुस्सा थे ... और अभी वापिस से प्यार में हैं,.. -kuku🦋 #microtalelover