Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसा भी हो मुश्किल डगर, थक कर रुकना ना मगर, कर्त

कैसा भी हो मुश्किल डगर, 
थक कर रुकना ना मगर, 
कर्तव्य पथ पर सदैव, 
रह तू सर्वदा अग्रसर... 

काँटे बिछे हैं राहों में, 
फूलों की सेज नहीं, 
चलते रहना जीवन है, 
स्थिर हो जाए तो है मरण। 

उतार- चढ़ाव से ना हो विचलित, 
धारा के विपरित हो जीत सुनिश्चित, 
विपदाओं को धता बता तू  आगे बढ़ता जा, 
दृढ़निश्चय हो नित नये सोपानों पे चढ़ता जा। 

बाधाएं अनगिनत आयेंगी, 
जीवटता से करना है सामना, 
करते निरंतर अथक प्रयास, 
सफलता की डोर है थामना। 

-कुमार भास्कर 💞

©Kumar Bhaskar
  कर्तव्य पथ 👣

#DesertWalk 
#Life 
#Life_experience 
#lifelessons 
#lifegoals 
#Struggle

कर्तव्य पथ 👣 #DesertWalk Life #Life_experience #lifelessons #lifegoals #Struggle #Thoughts #Freedom #Jindagi

202 Views