नींदो में अक्सर तेरा नाम लिया करता हूँ, क्या पता है तुझे, कि आज भी.. प्यार तुझे मैं करता हूँ! तुझसे तो नहीं, मगर तेरी यादो से मैं अक्सर बाते करता हूँ, क्या पता है तुम्हें, कि मैं कितना तुमपे मरता हूँ!! तन्हाई में अक्सर तेरी यादो में खोया..मैं रहता हूँ, क्या पता है तुमको, कि मैं कितना तुमपे मरता हूँ!!!