काश कि हम मिले ही ना होते न ये दूरी,न ये फासले होते बस अपनी मर्जी से जीते जिंदगी न कोई शिकवे,न गिले होते काश हम मिले ही न होते वो तेरा रूठना,मेरा मनाना कभी-कभी बिना कुछ कहे ही करीब से निकल जाना हम भी किसी का क्यों इंतजार करते अगर हम मिले ही न होते क्यों वो हमें मिलने बुलाते और लेट होने पर तानें सुनाते हम भी खुले आसमान में एक आजाद पंछी होते काश हम मिले ही न होते #broken_heart #zindagiksilsile #shikwa_shikayat #intezaar #storyoflife #yqdidi #yqhindi #yqquotes